आगराः जिले के ग्वालियर हाईवे पर परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गयी। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मामला आगरा के ग्वालियर हाईवे स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बाद रेलवे ओवरब्रिज का है। यहाँ सड़क हादसे में एक इंटरमीडिएट की छात्रा की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार सेवला सरस्वती विहार निवासी 17 वर्षीय अनुपम पुत्री गंगा प्रसाद, अपनी सहेली काजल और उसके भाई ध्रुव के साथ बाइक पर सवार हो 12वीं बोर्ड परीक्षा देने के लिए कुर्रा चित्तरपुर के कराही गांव स्थित मां वैष्णो देवी इंटर कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रॉला ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसके बाद अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाकर मलपुरा पुलिस और क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने अनुपम के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।
ये भी पढ़ें..ट्रक ऑपरेटरों से मिले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम सुक्खू से…
वहीं घटना में घायल हुए दो अन्य को इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है। इस मामले में एसीपी राजीव सिरोही का कहना है कि ट्रॉला की तलाश के लिए नजदीकी थानों को सूचना दे दी गई है। उसकी तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)