Home देश ट्रक ऑपरेटरों से मिले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम सुक्खू से की...

ट्रक ऑपरेटरों से मिले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम सुक्खू से की जल्द समाधान निकालने की मांग

anurag-thakur

शिमला: केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीमेंट फैक्ट्री बंद होने से हिमाचल प्रदेश और ट्रक ऑपरेटर को बड़ा घाटा हुआ है, यह गंभीर स्थिति है। ट्रक ऑपरेटर हमारे परिवार के सदस्य हैं, इनकी समस्या का जल्द समाधान निकाला जाए। इस मामले को लेकर उन्होंने गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उनके कैबिनेट से बात की है और जल्द ही इस समस्या के समाधान को कहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से स्थिति हिमाचल प्रदेश में यह स्थिति उत्पन्न हुई है, इससे हजारों लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है और जितनी जल्दी यह समस्या समाप्त होगी उतनी जल्दी हमारे भाइयों का रोजगार वापस चले, इसके लिए हम प्रयासरत हैं।

ये भी पढ़ें..Aadi Mahotsav: पीएम मोदी ने ‘आदि महोत्सव’ का किया शुभारंभ

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस विषय पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम एक होकर ट्रक ऑपरेटर के हित में काम करेंगे। बैठक में ट्रक ऑपरेटर ने अपनी समस्या हमारे समक्ष रखी है और इसको समझने के उपरांत हम भी केंद्र में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समस्या से हिमाचल की अर्थव्यवस्था भी काफी बिगड़ी है। हम प्रयास करेंगे कि जल्दी से जल्दी यह समस्या समाप्त हो और रोड पर ट्रक एक बार फिर आवागमन करते दिखाई दे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version