Gumla: आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची की गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

7
dumka-child-death

gumla-girl-strangled-to-death

रांचीः झारखंड के गुमला में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बसिया थाना क्षेत्र के बम्बियारी गांव में एक पांच साल की बच्ची की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने के लिए गई थी।

बम्बियारी गांव के रहने वाले रंजीत सिंह की पत्नी रूकमणी देवी ने अपनी पांच साल की बेटी रितिका कुमारी को घर से कुछ दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा कर घर लौटी थी। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका का देवर रवि सिंह बच्ची के साथ खेलने लगा और मौका देखते ही उसे सबकी नजरों से दूर ले गया। वहां एक कमरे में ले जाकर एक धारदार हथियार से उसने बच्ची की गर्दन काटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

आंगनबाड़ी संचालिका को संदेह होने पर वह चिल्लाने लगी, जिससे पास-पड़ोस के लोग मौके पर एकत्र हो गए। लेकिन, तब तक रवि सिंह इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देकर फरार हो चुका था। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बच्ची को रेफरल अस्पताल बसिया पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बसिया पुलिस बम्बियारी गांव पहुंची और रवि को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें..नगर निकाय चुनाव में यूपी में लहराएगा भाजपा का परचम, प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा

पहले भी सुर्खियों में आ चुका है यह गांव –

साल 2017 में बम्बियारी गांव में बसिया के रहने वाले गनसा उरांव की भी जघन्य हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने गांव के ही उगापित सुरीन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने बताया कि उसके आराध्य ने उसे नरबलि देने के लिए प्रेरित किया था, जिसके बाद उसने गनसा उरांव की बलि दे दी। नरबलि की यह घटना उस समय राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)