Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमहरदा-इटारसी स्टेशनों के बीच संपर्क क्रांति में युवती से दुष्कर्म, चलती ट्रेन...

हरदा-इटारसी स्टेशनों के बीच संपर्क क्रांति में युवती से दुष्कर्म, चलती ट्रेन से दी फेंकने की धमकी

भोपाल: बेंगलुरु से आने वाली यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629 ) की पैंट्री कार में बीती रात रेप का मामला सामने आया है। भोपाल जीआरपी ने एक युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार रात 9 से 10 बजे यशवंतपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति में हरदा-इटारसी स्टेशन के बीच हुई। 21 वर्षीय पीड़ित युवती दिल्ली की रहने वाली है और वह ट्रेन से अपने घर जा रही थी। युवती ने जीआरपी भोपाल को की गई शिकायत में बताया कि ट्रेन की पेंट्री कार में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। यही नहीं, बल्कि घटना के बाद आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से फेंक देने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ेंः-हिजाब विवाद के बीच सीएम धामी का बड़ा ऐलान, बोले-सरकार बनते ही लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

पीड़ित युवती ने भोपाल स्टेशन पर घटना की सूचना जीआरपी को दी। इस मामले में जीआरपी ने भोपाल स्टेशन पर एफआईआर दर्ज की है। इस कारण संपर्क क्रांति एक्सप्रेस करीब आधा घंटे तक भोपाल स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही पीड़ित महिला यात्री को अभिरक्षा में ले लिया गया है। साथ ही संदेह के आधार पर ट्रेन के कई वेंडरों को पकड़कर युवती से आरोपित की शिनाख्त कराने की कोशिश भी की गई। मामले की जांच कर रहे एएसआई आरसी इनवाती ने बताया कि पीड़िता सहमी हुई है। उसे उपचार के लिए भेजा जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें