Featured दुनिया

Iran में पुलिस हिरासत में युवती की मौत, हिजाब न पहनने पर किया था गिरफ्तार

ईरानः ईरान की राजधानी तेहरान में एक युवती की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। युवती का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने हिजाब नहीं पहना था। इसी आरोप में पुलिस ने 22 वर्षीय युवती को जबरन गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस हिरासत में युवती की मौत हो गयी। युवती का नाम महसा अमिनी था। युवती की पुलिस हिरासत में मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर इस प्रकरण पर बवाल मचा हुआ है। महसा के परिजनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसकी मौत को लेकर पुलिस पर आरोप लगाये हैं और साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महसा अमिनी अपने परिवार के साथ ईरान की राजधानी तेहरान में यात्रा करने आयी थी। बताया जाता है कि पुलिस ने महसा अमिनी को हिजाब न पहनने के आरोप में जबरन गिरफ्तार कर लिया। जिसका उसके परिजनों ने कड़ा विरोध किया। इसके बावजूद पुलिस ने उसे मंगलवार को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये जाने के बाद कुछ घंटों बाद ही महसा अमिनी की तबियत अचानक बहुत ज्यादा बिगड़ गयी और वह कोमा में चली गयी। जिसके बाद उसे अस्पताल में लाया गया। जहां तीन दिन बाद उसकी मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें..ज्ञानवापी मामले पर कांग्रेस का किनारा, कहा-ये पाटने वाली रणनीति है

इस घटना से महसा अमिनी के परिजन आक्रोशित है। परिजनों के मुताबिक महसा को कोई भी गंभीर बीमारी नहीं थी। ऐसे में वह महसा की मौत को ‘संदिग्ध’ बता रहे हैं। महसा की मौत के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। महसा के परिजनों के मुताबिक थाने पहुंचने और अस्पताल ले जाने के बीच की वारदात रहस्यमयी है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी बेटी अचानक कोमा में चली गयी और उसकी मौत भी हो गयी। वहीं एक चैनल के मुताबिक महसा अमिनी के सिर पर गंभीर चोट लगी थी। सोशल मीडिया पर महसा अमिनी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिनमें वह गंभीर हालत में बेड पर नजर आ रही है। वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़कों पर उतर आये और सरकार विरोधी नारे लगाये।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…