बेगूसरायः दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर जुलूस पर हुए हमले के बाद अवैध निर्माण पर एमसीडी का बुलडोजर चलाए जाने के निर्णय की केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रशंसा की है। बुलडोजर चलाने की प्रशंसा करने के साथ ही उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर भी जोरदार हमला करते हुए कहा है कि उसके डीएनए में जिन्ना है तो करेगा क्या। गिरिराज सिंह ने बुधवार को बरौनी रिफाइनरी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि दिल्ली में एमसीडी के अंदर जो अवैध निर्माण आता है, उस पर कानून अपना काम कर रहा है। न्याय, कानून और व्यवस्था सबके लिए बराबर है, कानून का राज मानते हैं तो यह नहीं देखा जाता है कि लागू हिंदू पर हो रहा है या मुसलमान पर हो रहा है। जिस समय आयुष्मान भारत का कार्ड मिलता है, उस समय तो कोई नहीं कहता है कि मोदी मतलब सबका साथ सबका विकास। अब एमसीडी न्याय कर रहा है तो यह दिखने लगा है। हमें नहीं मालूम है कि किसका टूट रहा है किसका नहीं टूट रहा है। कानून अपना काम कर रहा है, जो अवैध है उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए, एमसीडी अवैध लोगों को हटाने का काम कर रहा है तो इसकी प्रशंसा होनी चाहिए।
गिरिराज सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों को हर चीज में हिंदू मुसलमान दिखता है। क्योंकि यह जिन्ना के डीएनए के लोग हैं, जिनके अंदर शरीयत कानून और जिन्ना का डीएनए बैठ जाएगा वह तो क्या करेगा वही जाने। उन्होंने रामायण की पंक्ति सुनाते हुए कहा कि ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’ ओवैसी का ध्यान और ओवैसी की भावना सिर्फ हिंदू मुसलमान पर रहता है, इसलिए वह आरोप-प्रत्यारोप करते रहता है, कानून अपना काम करे।
ये भी पढ़ें..बांग्लादेशी क्रिकेटर रुबेल की 40 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट…
उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जहांगीरपुरी में एमसीडी द्वारा अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाने पर बुधवार को कहा कि भाजपा ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है, अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घरों को तबाह करने जा रही है। मुसलमानों को जिंदा रहने की सजा दी जा रही है। अरविंद केजरीवाल को अपनी संदिग्ध भूमिका को स्पष्ट करना चाहिए, क्या उनकी सरकार का पीडब्ल्यूडी इस विध्वंस अभियान का हिस्सा है। क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए ही उन्हें वोट दिया था। इसके बाद गिरिराज सिंह ने जोरदार जवाब दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)