स्टालिन के बयान पर गिरिराज सिंह ने जताई आपत्ति, इंडिया गठबंधन पर भी बोला हमला

9
minister-giriraj-singh

minister-giriraj-singh

पटनाः केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन की हिंदू धर्म को डेंगू मलेरिया की तरह खत्म करने की बात पर कड़ी आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। अपने संसदीय क्षेत्र बेगुसराय के दौरे पर आए गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा है कि बिहार में हिंदुओं की छुट्टियां रद्द करने के बाद लालू यादव और नीतीश कुमार ने मुंबई में हिंदू सनातन को खत्म करने का एजेंडा बनाया है। स्टालिन के बेटे उदय निधि ने डेंगू और मलेरिया की तरह हिंदू धर्म को खत्म करने की बात कही है, क्या अब यही इंडिया का एजेंडा है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू और नीतीश को जवाब देना चाहिए कि मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में क्या स्टालिन के बेटे को प्रवक्ता बनाया गया कि सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए। ऐसा लगता है कि इस योजना के तहत बिहार में भी हिंदुओं की धार्मिक छुट्टियों में कटौती कर दी गई है। उन्हें बिहार की जनता और देश की जनता को बताना चाहिए कि क्या इंडिया गठबंधन का एजेंडा हिंदू धर्म को खत्म करना है। गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू समाज इस साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा। ये लोग हिंदुओं को जातियों में बांटकर अपनी राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने राजस्थान के सीकर स्थित बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान की भी सराहना की है।

ये भी पढ़ें..अधीर रंजन ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए बनाई गई…

उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री देश के पहले संत हैं जो सनातन धर्म को बचाने के लिए खुलकर आवाज उठा रहे हैं। जब तक सनातन रहेगा तब तक भारत की संस्कृति बनी रहेगी, भारत की पहचान बनी रहेगी। कोई मुझे बताए कि पाकिस्तान 75 साल पहले बंटा था, आज वहां हिंदू न के बराबर हैं। वहां बेटियों का अपहरण हुआ, लूटपाट हुई, मंदिर तोड़े गए। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग हिंदुओं को जातियों में बांटकर राजनीतिक नजरिये से देखते हैं। बागेश्वर बाबा कह रहे हैं कि सभी लोगों को एकजुट होकर सनातन को जगाना चाहिए। हिंदुओं को जागना होगा, अगर हिंदू नहीं जागे तो हिंदू संस्कृति और संस्कृति को नष्ट करने की साजिश हो रही है। हम इसका विरोध करेंगे, हम तब तक विरोध करेंगे जब तक शरीर में सांस बाकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)