Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशगिरिडीह में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे सभी

गिरिडीह में तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, बाल-बाल बचे सभी

गिरिडीह: गांवा थाना क्षेत्र के मंझने गांव में मंगलवार को राजस्थान के तीर्थयात्रियों से भरी बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में 15 तीर्थयात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंच कर राहत कार्य में जुटे नजर आए, तो वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गांवा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची।

इस दौरान पलट गए बस से तीर्थयात्रियों को निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। घायल यात्रियों को बस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए गांवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। घायलों में राजस्थान के जयपुर के अचरोल गांव निवासी सुमित्रा देवी, आठ साल वर्षीय कृति कुमारी, गीता देवी, सुनीता देवी, जेडी देवी, बाबूलाल, गंगा देवी, कमली देवी शामिल हैं और यह गंभीर रुप से जख्मी बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-पशु तस्करी घोटाला: अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक को दिल्ली ले जाने…

जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों से भरी बस राजस्थान के जयपुर के अचरोल गांव से गिरिडीह के गांवा और कोडरमा के सतगांवा होते हुए कोलकाता के गंगासागर तीर्थस्थल जा रही थी। बस में करीब 30 से अधिक तीर्थयात्री शामिल थे। राजस्थान के तीर्थयात्रियों से भरा यह बस जब सतगांवा होते हुए गांवा के समीप पहुंचा तो गांवा के मंझने गांव के समीप पुल टर्निंग होने के कारण बस पलट गयी। इसमें दर्जन भर से अधिक तीर्थयात्री गंभीर रुप से जख्मी हो गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मंझने गांव के स्थानीय लोगों की भूमिका जख्मी यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में बेहद मददगार रहा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें