Home अन्य क्राइम Giridih Crime: बिजली मिस्त्री के गले में राॅड घुसाकर हत्या, छह हिरासत...

Giridih Crime: बिजली मिस्त्री के गले में राॅड घुसाकर हत्या, छह हिरासत में

BJP took out the dead body of the convert

गिरिडीह : जिले में अपराधी बेलगाम हैं। आए दिन हो रही लूट और हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। धनवार (Dhanwar) में निजी बिजली मिस्त्री प्रकाश कसेरा (48) की अपराधियों ने गले में रॉड घुसाकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार रात की है।

बिजली मिस्त्री का शव धनवार (Dhanwar) के सरसई रोड स्थित नकटीटांड़ में पड़ा मिला। मृतक प्रकाश जिले के धनवार बाजार में रहता था। वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई। धनवार थाना पुलिस (Dhanwar) ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है। हत्या को लेकर आस-पास के लोगों में आक्रोश है और वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..नक्सली हमले में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर एवं हवलदार को सीएम…

प्रकाश की हत्या किसने और क्यों की, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में धनवार थाना पुलिस (Dhanwar) ने संदेह के आधार पर छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। उधर, मृतक के पिता ने भी अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश महतो ने कहा कि बिजली मिस्त्री की हत्या की गयी है। मामले की जांच कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की देर शाम एक व्यक्ति प्रकाश कसेरा के घर आया और वायरिंग करने की बात कहकर उसे अपने घर में ले गया। इसके बाद प्रकाश का शव सरसई रोड के नकटीटांड़ में मिला। पुलिस उस शख्स की भी तलाश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version