Home उत्तर प्रदेश ‘किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं’, CM योगी ने अटल...

‘किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं’, CM योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

cm-yogi-alal-bihari-death-anniversary

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: लखनऊः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के युगपुरुष, प्रखर वक्ता और ओजस्वी कवि थे। वह तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कविता ट्वीट कर कहा कि…
कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है,
कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है।
किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं,
किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री, ’भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन!

ये भी पढ़ें..तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस पर आपत्तिजनक टिप्पणी…

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और उन्हें सलाम किया. केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि….
बाधाएं आती हैं
मुझे घेर लो, प्रलय का प्रकोप कम करो,
पैरों के नीचे अंगारे,
सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ,
मेरे हाथों में हँसी,
आग से जलना होगा.
क़दम मिलाकर चलना होगा।

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, ओजस्वी राजनीतिज्ञ, हमारे प्रेरणास्रोत, भारतीय जनता पार्टी के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! देश को वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान दिलाने में आपके अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्र सदैव आभारी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version