Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशGiridih: पूर्व भाजपा विधायक के घर पर ED की रेड, 9 घंटे...

Giridih: पूर्व भाजपा विधायक के घर पर ED की रेड, 9 घंटे तक चली जांच

giridih-ex-mla-nirbhay-shahabadi-house-ed-raid

गिरिडीह: शराब घोटाला मामले में गिरिडीह के पूर्व भाजपा विधायक निर्भय शाहाबादी (Nirbhay Shahabadi) की कंपनी पर भी ईडी ने बुधवार को कार्रवाई की. बुधवार देर शाम ईडी की छापेमारी खत्म हो गई. कार्रवाई के बाद ईडी टीम की एक महिला समेत पांच अधिकारी शाहाबादी के मकतपुर-डॉक्टर लेन रोड स्थित आवास से बाहर निकले.

करीब 9 घंटे की कार्रवाई के दौरान ईडी की टीम को क्या मिला, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. लेकिन जाते-जाते ईडी की टीम ने संकेत दिया कि पूर्व विधायक शाहाबादी (Nirbhay Shahabadi) के आवास पर यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़ी है. फिलहाल ईडी की टीम ने यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि घोटाला किस स्तर पर हुआ और कितने का है. ईडी अधिकारियों की मानें तो नौ घंटे की छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक शाहाबादी (Nirbhay Shahabadi) के साथ उनके बेटे वैभव शाहाबादी से भी आमने-सामने पूछताछ की गयी. पूर्व विधायक के बेटे का मोबाइल भी खंगाला गया.

ये भी पढ़ें..Chaibasa: चाईबासा में नहीं थम रहीं वारदातें, चार दिनों में चौथी हत्या से सनसनी

ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए पूर्व विधायक के भतीजे नीरज शाहाबादी की भी तलाश कर रहे थे. फिलहाल वह गिरिडीह से बाहर थे. ईडी सूत्रों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर ईडी विधायक के भतीजे नीरज शाहाबादी को पूछताछ के लिए बुला सकती है. शराब घोटाले के सरगना और जामताड़ा के योगेन्द्र तिवारी, पूर्व विधायक के भतीजे नीरज शाहाबादी और बेटे वैभव शाहाबादी का नाम सामने आ गया है. इस बात के संकेत ईडी के अधिकारी भी दे चुके हैं.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें