Featured जम्मू कश्मीर

डेमोक्रेटिक नाम से गुलाम नबी आजाद ने बनाई पार्टी, झंडे का भी किया अनावरण

श्रीनगर: कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई पार्टी बनाई है। आजाद ने आज इसकी घोषणा की। उन्होंने अपने पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा है। मालूम हो कि 26 अगस्त को आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की अतरिंम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लम्बा चौड़ा पत्र लिखा था। इस्तीफे के बाद उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। आज प्रेस कॉन्फेंस करके इसकी जानकारी दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की नई पार्टी की घोषणा

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने जल्दी नई पार्टी और उसके नाम की घोषणा के लिए कहा था। रविवार को गुलाम नबी आजाद श्रीनगर पहुंचे थे, वह यहां 27 सितम्बर तक रहेंगे इसके बाद दिल्ली जाएंगे। श्रीनगर के दौरे पर आजाद ने समर्थकों से पार्टी के नाम पर चर्चा की, उन्होंने जनता से भी पार्टी के नाम का सुझाव भी मांगा था। जब वह श्रीनगर पहुंचे तो उन्होंने पहले समर्थकों से बात की इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी पार्टी की घोषणा की।

ये भी पढ़ें-PFI के इन नेताओं के खिलाफ NIA ने जारी किया ‘लुक...

पार्टी में केवल धर्मनिरपेक्ष ही होंगे शामिल

पार्टी बनाने से पहले गुलाम नबी ने कहा था कि उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष की पार्टी होगी। पार्टी में केवल धर्मनिरपेक्ष के लोग ही शामिल होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजाद ने पार्टी के झंडे का भी अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने झंडे के सभी रंगों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, पीला रंग रचनात्मक, सफेद रंग ‘शांति’ और नीला रंग स्वतंत्रता को दर्शाता है। पार्टी के नाम पर कहा कि हमें लोगों ने उर्दू, संस्कृत, हिंदी नाम सुझाएं थे, लेकिन हम ऐसा नाम चाहते थे जिसमें शांति, डेमोक्रेटिक और स्वतंत्रता तीनों शामिल हो।

बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ और जी-23 नेताओं में से थे। पार्टी छोड़ने के दौरान उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था। वहीं, पार्टी से इस्तीफा देने के बाद फारुक अब्दुल्ला ने अपने पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें