प्रदेश उत्तर प्रदेश

Ghosi उपचुनाव की तैयारियां पूरी, दारा सिंह चौहान समेत 10 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

ghosi-byelection लखनऊः प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार (5 सितंबर) को होगा। जबकि वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रचार का शोर थमने के बाद बाहर से प्रचार करने आये नेता और कार्यकर्ता जिले से चले गये। फिलहाल जिले में सिर्फ प्रशासनिक चुनाव संबंधी गतिविधियां ही नजर आ रही हैं। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के कुल 239 मतदान केंद्रों के 455 बूथों पर मतदान होगा। पूरे विधानसभा क्षेत्र को 2 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है। इस प्रकार दो जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए कुल 591 कंट्रोल यूनिट, 591 बैलेट यूनिट और 630 वीवी पैट हैं, जिनमें से 455 ईवीएम और वीवी पैट सभी बूथों पर भेजे जाएंगे। प्रत्येक जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास दो सेट ईवीएम और वीवी पीईटी मशीनें होंगी। शेष को रिजर्व में रखा जाएगा। मतदान को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए कुल 2002 कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है, जो कुल बूथों की संख्या का 110 फीसदी है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार कर्मी चुनाव कार्य संपन्न करायेंगे। ये भी पढ़ें..एयर-होस्टेस की हत्या का एक संदिग्ध गिरफ्तार, 8 टीमें कर रहीं...

इन नंबरों पर दर्ज होंगी चुनाव संबंधी शिकायतें

उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि 354 घोसी विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के मतदान दिवस 05 सितम्बर को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर कलक्ट्रेट भवन सभागार में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके स्थापित दूरभाष नंबर 0547-2990901, 0547-2221565, 0547-2224117 एवं 0547-2970160 पर संबंधित जानकारी दर्ज कराई जा सकती है।

दारा सिंह चौहान समेत 10 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

घोसी विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला 430394 मतदाता करेंगे। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 231545, महिला मतदाताओं की संख्या 198840 तथा अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है। प्रमुख प्रत्याशियों में दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी, सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी, अफरोज आलम जन अधिकार पार्टी, मुन्नी लाल चौहान जनता क्रांति पार्टी शामिल हैं। वहीं राजकुमार चौहान आम जनता पार्टी, सनाउल्लाह पीस पार्टी, सुनील चौहान जन राज्य पार्टी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रमेश पांडे और विनय कुमार निर्दलीय उम्मीदवार होंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)