मुंबईः अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर ‘घूमर’ (ghoomer) 18 अगस्त को रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही थी। एक्टर जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे ।इसी बीच शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म की पहले दिन की कमाई सामने आ गई है।
‘गदर 2’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वहीं फिल्म ‘ओएमजी 2’ अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। इसी बीच ‘घूमर'(ghoomer) रिलीज हुई। ‘घूमर’ को पहले से चल रही दो फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा। अभिषेक बच्चन की ‘घूमर’ को जबरदस्त समीक्षा मिली, लेकिन फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ के सामने टिक नहीं पाई। ऐसे में अच्छे कंटेंट के बावजूद ‘घूमर’ को सिनेमाघरों में दर्शक नहीं मिले हैं।
ये भी पढ़ें..ये है Katrina Kaif का फेवरेट वेब सीरीज, एक्ट्रेस ने कहा-…
‘घूमर’ के पहले दिन की शुरुआती कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। “सक्निल्क” के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने केवल 85 लाख की कमाई की। घूमर का निर्देशन आर बाल्की ने बड़ी स्टारकास्ट के साथ किया है। क्रिकेट पर आधारित इस फिल्म को खूब सराहना मिली, लेकिन फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ‘घूमर’ (ghoomer) एक दिव्यांग महिला एथलीट की प्रेरक जीवन यात्रा पर आधारित फिल्म है। इस महिला क्रिकेटर का किरदार अभिनेत्री सैयामी खेर ने निभाया है। अभिषेक और सैयामी के साथ-साथ अंगद बेदी और शबाना आजमी भी अहम भूमिका में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)