Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGhazipur : टोकने पर नशेड़ियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, चार...

Ghazipur : टोकने पर नशेड़ियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

गाजीपुरः जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र में गांजे का नशा कर रहे लोगों को टोकने पर पुलिस पार्टी पर नशेड़ियों ने हमला बोलकर उनको जख्मी कर दिया। वहीं वारदात के दौरान पुलिस का वाहन भी तोड़कर क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई है। इस मामले में रात में जहां घायल तीन पुलिस कर्मियों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया तो क्षतिग्रस्त करने वाले वाहन को थाने पर पहुंचाया गया। इस मामले में पुलिस अब कार्रवाई करने जा रही है।

ये भी पढ़ें..Punjab: 16 मार्च को होगा शपथ ग्रहण, भगवंत मान के जीवन में 16 की संख्या का है खास महत्व

दरअसल जमानियां कोतवाली क्षेत्र के पांडेय मोड़ तिराहा के पास रविवार की देर रात करीब 12 बजे पुलिस की गाड़ी पर गांजा का सेवन कर रहे मुसहरों ने हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। हमले के दौरान आरक्षी अमरजीत यादव, रंजीत कुमार व अंकित कुमार व रोहित घायल हो गए। सूचना पाकर दल बल के साथ पहुंचे क्षेत्रधिकारी हितेंद्र कृष्ण व कोतवाल संपूर्णानंद राय मौके पर पहुंच कर घायल आरक्षियों को उपचार के लिए पीएचसी भेजा। मौके पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित मुसहरों को लाठी भांज कर खदेड़ा गया।

सूचना पर सर्किल के दिलदारनगर, गहमर, सुहवल, रेवतीपुर, नगसर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान मुसहर बस्ती में जाकर छह महिलाओं सहित 20 पुरुषों को पकड़कर कोतवाली ले आया गया। घायल आरक्षियों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि छह की संख्या में मुसहर पांडेय मोड़ के पास बैठकर गांजा पी रहे थे। पुलिस पूछताछ पर उग्र हो गए और पुलिस की गाड़ी पर हमला कर चार आरक्षियों को घायल कर दिए। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी कर विधिक कारवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें