Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमGhaziabad: 4.5 करोड़ की ठगी का चौंकाने वाला खुलासा, तीन साइबर ठग...

Ghaziabad: 4.5 करोड़ की ठगी का चौंकाने वाला खुलासा, तीन साइबर ठग गिरफ्तार

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की साइबर क्राइम टीम ने साइबर ठगी ( Cyber Fraudsters ) के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मोबाइल, एक चेक बुक, एक पासबुक, दो एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। इनकी गिरफ्तारी से करीब 4.5 करोड़ के साइबर अपराध की अलग-अलग घटनाओं का भी खुलासा हुआ है।

Ghaziabad News: ऐसे करते थे ठगी

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अमित राय ने बताया कि उसका एक गिरोह है, जिसमें उत्तम दास, विवेक कुमार, अनुज कुमार, मुकेश चौहान उर्फ ​​प्रधान, अतुल यादव और राहुल गिरोह के सदस्य हैं। इस गिरोह के सदस्य बैंक के ड्रॉप बॉक्स से लोगों के चेक फर्जी तरीके से प्राप्त कर लेते थे। उन चेक में लाभार्थी का नाम केमिकल से हटाकर उसकी जगह अन्य डिटेल भर देते थे और फिर कैश कर लेते थे।

डीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने बताया कि आरोपी बैंकों में जाकर बैंक कर्मचारी से ड्रॉप बॉक्स में गलत चेक डालने की बात कहकर बॉक्स खुलवा लेते थे। इसके बाद शातिर चेक प्राप्त कर उनमें डिटेल बदलकर पैसे निकाल लेते थे। अमित राय और उत्तम दास बदले हुए चेक को एक बैंक खाते में जमा करते थे, जिससे पैसे निकाले जाते थे।

ये भी पढ़ेंः- BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र संगठन, सड़कें जाम…रेकी ट्रेंने

Ghaziabad:नाम बदलकर बनाते थे खाते

इसी गिरोह के एक अन्य आरोपी विवेक कुमार ने बताया कि वह अपने साथियों अनुज, मुकेश चौहान उर्फ ​​प्रधान, अतुल के साथ मिलकर कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, भोपाल, विजयवाड़ा, वडोदरा, नागपाल, चेन्नई, हैदराबाद समेत देश के विभिन्न शहरों में बैंकों के चेक ड्रॉप बॉक्स से चेक प्राप्त करते थे और नाम बदलकर खाते बनाते थे।

इस गिरोह ने कई बैंक खाते खोल रखे थे, जिनका इस्तेमाल विभिन्न साइबर ठगी ( Cyber Fraudsters) में किया जाता था। डीसीपी के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी के बाद अब तक विभिन्न शहरों में 4.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का पता चला है। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और इनके खाते सीज करने की तैयारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें