Ghaziabad: शर्ट उतारकर स्टंटबाजी करना युवक को पड़ा भारी, पहुंचा सलाखों के पीछे

0
49

ghaziabad-stunt-on-car

गाजियाबादः पुलिस की सख्ती और भारी जुर्माना लगाने के बावजूद स्टंटबाजी के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच एक और युवक को चलती कार में स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया है। ताजा मामला गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके है। यहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी सीज कर ली। यह युवक अपनी शर्ट उतारकर कार के ऊपर चढ़कर स्टंटबाजी कर रहा था। इसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसकी कार भी सीज कर ली।

दरअसल गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के थाना मुरादनगर इलाके में पुलिस ने चलती कार  में स्टंटबाजी करने वाले एक सख्स को गिरफ्तार कर उसकी कार सीज कर दिया है। मुरादनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कार स्टंटबाजी करने वाला सख्स दानिश पुत्र इस्लाम है।  गिरफ्तार अभियुक्त दानिश गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान देखा कि यह व्यक्ति कार के ऊपर बिना शर्ट के स्टंटबाजी कर रहा है और अपना वीडियो बनवा रहा है जिसके बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। वहीं कार को मौके पर सीज करते हुए आवश्यक करवाई की गई है।

ये भी पढ़ें..Lakme Fashion Week 2023: अफेयर की खबरों के बीच एक साथ रैंप वाॅक करते दिखे आदित्य-अनन्या, वीडियो वायरल

दरअसल यह कोई पहला वीडियो नहीं है। गाजियाबाद में इससे पहले भी कई स्टंटबाजी के वीडियो वायरल हो चुके हैं और पुलिस उन पर कार्रवाई करते हुए लोगों को जेल भेज चुकी है और गाड़ियों को सीज किया जा चुका है, लेकिन फिर भी रील बनाने के चक्कर में यह युवा अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आते।

दरअसल यह पहला वीडियो नहीं है। गाजियाबाद में पहले भी कई स्टंटबीजी के वीडियो वायरल हो चुके हैं। हालांकि इस दौरान पुलिस ने लोगों को जेल भेज दिया है। यहां तक स्टंटबाजों की गाड़ियां भी सीज की गई हैं, लेकिन फिर भी यह युवा रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने से परहेज नहीं कर रहें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)