उत्तर प्रदेश क्राइम

Ghaziabad Encounter: पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर मोनू ढेर, 2 पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली

encounter गाजियाबादः यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर मोनू उर्फ ​​विशाल चौधरी को एनकाउंटर (Ghaziabad Encounter) में मार गिराया। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम था। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। महज 3 दिन पहले मोनू का नाम मुरादनगर में मोबाइल कारोबारी की हत्या के मामले में सामने आया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। वह बिजली ठेकेदार नवीन भारद्वाज की हत्या में भी शामिल था। मुठभेड़ शुक्रवार शाम करीब चार बजे मुरादनगर के गंगनहर के चितौरा पुल के पास हुई। पुलिस को सुबह से ही गंगनहर ट्रैक पर कुछ बदमाशों के दिखने की सूचना मिली थी। इसलिए पुलिस ने गंगनहर मार्ग को जाम कर दिया था। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी थी। गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने कहा, 'आज इनामी बदमाश मोनू अपने एक साथी के साथ बाइक से अपनी बहन के घर चित्तौड़ड़ा के लिए निकला था। वह गंगनहर रोड पहुंचे। वहां पुलिस पहले से ही अलर्ट थी। बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर दी। इसी बीच मोनू और उसके साथी ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी है। बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग (Ghaziabad Encounter) की थी। ये भी पढ़ें..OdishaTrain Accident: पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया मुआवजे का ऐलान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर मोनू घायल हो गया। इसी बीच दूसरा बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया। पुलिस ने 2 राउंड फायरिंग की। मोनू को मुरादनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से 0।30 बोर का पिस्टल बरामद किया गया है। मौके पर इसके कुछ खोखे पड़े मिले हैं। फिलहाल पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है जो मौक से भाग निकले थे। मोनू उर्फ ​​विशाल चौधरी मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव का रहने वाला था। उसके खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा में हत्या, गैंगस्टर समेत करीब 12 मामले दर्ज हैं। मुरादनगर इलाके में मोबाइल कारोबारी मुकेश गोयल की हत्या के बाद पुलिस ने मोनू पर इनाम की राशि 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी थी। गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में कारोबारी मुकेश गोयल दुकान की कुर्सी पर बैठे थे। फिर उसे दो बार गोली मारी गई। गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे की न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी मुकेश गोयल की रेलवे रोड पुलिस चौकी के सामने मोबाइल की दुकान है। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे वह दुकान पर बैठा था। तभी बुलेट पर सवार दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुस और फायर कर दिया। बीच सड़क पर 2 राउंड फायरिंग करते हुए भाग गया। मुकेश के सिर और कंधे में दो गोलियां लगी थीं। मोनू उर्फ ​​विशाल चौधरी इस मामले का मुख्य आरोपी था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)