उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद में बदमाशों ने ऐसे वसूले कारोबारी से करोड़ों की रंगदारी, जांच में बड़ा खुलासा

गाजियाबाद: दिल्ली के कारोबारी को बंधक बनाकर 3.25 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने वाले बदमाशों को नंदग्राम थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने 2.25 करोड़ रुपये की नकदी, 50 लाख रुपये के दो पीडीसी चेक और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की है। पुलिस उपायुक्त शहर निपुण अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि शंशाक शर्मा पुत्र श्री कुलदीप निवासी सी-1 जनकपुरी दिल्ली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी कार को बंधक बनाकर जबरन 2.75 करोड़ रुपये वसूले गए। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना स्तर पर व शहर क्षेत्र में स्वाट टीम की टीमें गठित की गई तथा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इनपुट की मदद से आज चेकिंग के दौरान सूचना पर मुखबिर द्वारा भट्टा नंबर 05 रोड से 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उसे 25 लाख रुपये नकद और घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार के साथ गिरफ्तार किया गया था।

निशानदेही पर बरामद हुए 2 करोड़

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की निशानदेही पर निमिष के मोदीनगर स्थित घर से 02 करोड़ रूपये बरामद किये गये। गिरफ्तार आरोपियों में शिल्पा त्यागी निवासी प्रद्युम्न नगर सहारनपुर हाल पता सलीमपुर माजरा बुराड़ी दिल्ली, हर्षित कुमारन धीरपुर थाना मुखर्जी नगर दिल्ली, कार्तिक उर्फ मोंटी निवासी ब्लॉक संतनगर बुराड़ी दिल्ली, प्रदीप सिंह नेगी निवासी बी ब्लॉक संतनगर बुराड़ी दिल्ली, पीतांबर दास मौर्य निवासी पॉकेट बी-194 ईस्ट ऑफ कैलाश दिल्ली, निमिष निवासी हंसमुखपुरी थाना मोदीनगर और निशांत त्यागी निवासी सलेमपुर माजरा बुराड़ी दिल्ली। पुलिस पूछताछ में शिल्पा त्यागी ने बताया कि उसके पति इशांत त्यागी उर्फ वासु त्यागी की शशांक शर्मा से जान-पहचान थी। शशांक शर्मा की सहारनपुर में कपड़े की फैक्ट्री है। जिससे शशांक शर्मा द्वारा भारी मात्रा में पैसों का लेनदेन किया गया। इसी बात का फायदा उठाकर 14 अक्टूबर को मेरे पति वासु त्यागी ने हम सभी के साथ साजिश रचकर शशांक शर्मा को फोन पर बिजनेस के बहाने अपने दोस्त प्रवीण त्यागी के ज्योति सुपर विलेज राजनगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट नंबर एफ 61 एसएफ पर बुलाया। । हमने यह फ्लैट भारी भरकम किराये पर खरीदा था। प्रवीन त्यागी, नवीन त्यागी व अन्य के साथ शशांक शर्मा को प्रलोभन देकर पीताम्बर मौर्य से किराया लिया था, शशांक शर्मा को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर 06 करोड़ रूपये की फिरौती मांगी थी। यह भी पढ़ें-एक दिवसीय ग्वालियर दौरे पर पीएम मोदी, सुरक्षा में तैनात होंगे 3 हजार जवान

पत्नी ने कही ये बात

डर के मारे शशांक शर्मा ने अपने साथियों से फोन पर बात की और 2.75 करोड़ रुपये का इंतजाम किया। मेरे और मेरे भाई निशांत के निर्देशानुसार कंपनी में मेरे साथ काम करने वाले हर्षित और कार्तिक को करोल बाग और आनंद पर्वत दिल्ली से भेज दिया गया। ये पैसे मैंने कंपनी में मेरे साथ काम करने वाले प्रदीप सिंह नेगी के घर में छुपाए थे। 15 अक्टूबर को मैंने अपने भाई निशांत और पति इशांत त्यागी उर्फ वासु त्यागी और नवीन व प्रवीण के साथ मिलकर इनमें से 2 करोड़ रुपये मोदीनगर में अपने दोस्त निमिष के घर पर रख दिए। मैंने और मेरे भाई निशांत ने 25 लाख रुपये अपने पास रखे थे। वासु त्यागी 50 लाख रुपये लेकर देहरादून गया था। पुलिस से बचने के लिए मेरे पति वासु त्यागी देहरादून, उत्तराखंड में पहले से दर्ज एक आपराधिक मामले में गैर जमानती वारंट के आधार पर 18 अक्टूबर को अदालत में पेश होकर जेल चले गये। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)