Ghaziabad Minor Rape , गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले लड़के और उसके दोस्तों ने मारपीट कर दुष्कर्म किया। वहीं घटना के विरोध में गुस्साए परिजनों और इलाके के लोगों ने पहले गुरुवार सुबह थाने का घेराव किया और फिर शाम को जमकर हंगामा किया। दुष्कर्म की घटना से गुस्साए लोग दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए। भीड़ ने तोड़फोड़ की और एक ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।
घटना से आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
बता दें कि बुधवार रात को गाजियाबाद के रामप्रस्थ विवेक विहार में चार युवकों ने एक नाबालिग के साथ बेरहमी से पिटाई करने के बाद दुष्कर्म किया था। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद लोगों ने रामप्रस्थ रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया और प्रदर्शन किया। जानकारी होते ही मौके पर पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है और हालात को नियंत्रण में किया।
यह मामला दो समुदायों के बीच का है, इसीलिए तनाव और भी बढ़ता जा रहा है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया जा रहा है। पीड़ित परिवार और लोगों की मांग है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दोस्तों की तालाश की जा रही हैं।
ये भी पढ़ेंः- UP Police Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का चौथा दिन, एग्जाम सेंटरों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं गाजियाबाद के एडिशनल कमिश्नर मौके पर पहुंच गए हैं, जो पीड़ित परिवार से बात कर उन्हें और भीड़ को किस तरह समझाया। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पीड़िता के पिता ने लिंक रोड थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसमें दूसरे समुदाय के कबाड़ का काम करता है। व्यापारी पर मारपीट और दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।