Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशGhaziabad lathicharge: दिल्ली के बाद यहां के वकीलों में गुस्सा, कल करेंगे...

Ghaziabad lathicharge: दिल्ली के बाद यहां के वकीलों में गुस्सा, कल करेंगे कार्य बहिष्कार

प्रयागराजः गाजियाबाद जिला न्यायालय में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को हाईकोर्ट के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने गाजियाबाद के जिला जज के खिलाफ आपराधिक अवमानना ​​का मामला दर्ज करने, जिला जज व संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने तथा घायल वकीलों को तत्काल मुआवजा देने का प्रस्ताव भी पारित किया है।

Ghaziabad lathicharge: वकीलों ने की निंदा

एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी की अध्यक्षता में रविवार शाम को हुई कार्यकारिणी की आपात बैठक में गाजियाबाद जिला न्यायालय में जिला जज द्वारा पुलिस बुलाकर वकीलों पर कोर्ट रूम में लाठीचार्ज करवाने की निंदा की गई। कहा गया कि न्यायालय तीन तरफ से वकीलों को परेशान कर रहे हैं। यदि कोई वकील किसी न्यायिक अधिकारी के गलत कृत्य के खिलाफ कुछ कहता है तो संबंधित न्यायिक अधिकारी तुरंत उसके खिलाफ आपराधिक अवमानना ​​का रेफरेंस हाईकोर्ट को भेज देता है तथा हाईकोर्ट में उक्त रेफरेंस पर सुनवाई करते समय वकील को अपना पक्ष रखने से रोका जाता है तथा बिना शर्त माफी मांगने के लिए मजबूर किया जाता है।

विक्रांत पांडे ने किया बैठक का संचालन

अब न्यायालय कक्ष में पुलिस बुलाकर वकीलों को लाठियों से पिटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और यदि वकील ऐसे किसी न्यायिक अधिकारी की मनमानी के खिलाफ हड़ताल पर जाते हैं तो आपराधिक अवमानना ​​की कार्यवाही भी प्रस्तावित है। वकीलों को अब किसी भी तरह से अपनी बात कहने का अधिकार नहीं रह गया है। यह स्थिति असहनीय है और इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह भी कहा गया कि हाईकोर्ट को ऐसे ठोस कदम उठाने चाहिए कि भविष्य में किसी अन्य जिला न्यायालय में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।

साथ ही यदि हाईकोर्ट गाजियाबाद के इस मामले में उच्च स्तरीय तथ्यान्वेषण समिति का गठन करता है तो उसमें हाईकोर्ट बार द्वारा प्रस्तावित एवं नामित अधिवक्ता का प्रतिनिधित्व भी आवश्यक है। अन्यथा उक्त समिति की जांच रिपोर्ट अस्वीकार्य होगी। बैठक का संचालन महासचिव विक्रांत पांडे ने किया।

यह भी पढ़ेंः-Ghaziabad police lathicharge: दिल्ली के वकीलों ने भी आंदोलन का किया आह्वान

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे, उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्रा, सुभाष चंद्र यादव, नीरज त्रिपाठी व नीलम शुक्ला, संयुक्त सचिव सुमित श्रीवास्तव, अभिजीत पांडे, पुनीत शुक्ला व आंचल ओझा, कोषाध्यक्ष रणविजय सिंह व गवर्निंग काउंसिल सदस्य अभिषेक मिश्रा, अवधेश मिश्रा, अभिषेक तिवारी, राजेश शुक्ला, वेद प्रकाश ओझा, अमरनाथ त्रिपाठी, ब्रजेश सिंह सेंगर मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें