उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

UP: खाकी फिर हुई दागदार, 500 रुपये घूस लेते हेड कांस्टेबल का Video हुआ वायरल

Ghaziabad-head-constable-bribe गाजियाबादः यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर यूपी पुलिस दागदार हुई है। यहां इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में तैनात एक हेड कांस्टेबल का पासपोर्ट वेरिफिकेशन रिपोर्ट सही करने के नाम पर 500 रुपये की रिश्वत (head constable bribe) लेने का मामला सामने आया है। हालांकि यह पूरा रिश्वत कांड मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आए और हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ इंदिरापुरम थाने में केस भी दर्ज किया गया है।

45 सेकेंड का वीडियो आया सामने

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी हेड कांस्टेबल (head constable bribe) का नाम सचिन राघव है, जो इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शिप्रा मॉल पुलिस चौकी पर तैनात है। इस पूरे वीडियो में सिपाही कुर्सी पर बैठकर अपने टैबलेट पर कुछ देख रहा था। तभी सामने बैठे शख्स ने उन्हें 500 रुपये दिए। इसमें 200 रुपये का एक और 100 रुपये के तीन नोट थे। इस हेड कांस्टेबल ने ये पैसे लेकर टेबल की दराज में रख दिए। पूरे 45 सेकेंड का यह वीडियो शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये भी पढ़ें..अचानक नौकरी छोड़ने वाले 43 पायलटों पर कानूनी कार्रवाई करेगी अकासा एयरलाइन

आरोपी सिपाही निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

इस मामले में डीसीपी ने कहा कि हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सामने आया है। मामले का संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम थाने में ही इस सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उन्हें निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गयी है। यह जांच एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। आपको बता दें कि गाजियाबाद जिले में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मी रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)