Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामूली विवाद के चलते महिला के प्रेमी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया। पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है
पति-पत्नी बताकर रह रहे थे किराए पर
गाजियाबाद के सिंहानी गेट थाने में धौलाना हापुड निवासी सत्ता उर्फ संजना (37) की संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि संजना का अपने पहले पति से विवाद चल रहा था और वह उसे छोड़कर दादरी के लुहारली गांव निवासी अरुण के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों मिसलगढ़ी गांव में पति-पत्नी के रूप में किराए पर रहते थे।
शक के आधार पर जब सिंहानी गेट थाना पुलिस ने अरुण से संजना के बारे में पूछताछ की तो पहले तो वह उसे धोखा देता रहा। पुलिस ने सख्ती की तो अरुण टूट गया और उसने संजना की हत्या की बात कबूल कर ली। अरुण ने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।
दुपट्टे से की हत्या
इस दौरान उसने संजना की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शव को कार में डालकर बादलपुर थाना क्षेत्र की अंबुजा सीमेंट कंपनी पहुंच गया। उसने शव को एक सुनसान जगह पर फेंक दिया और वापस घर चला गया। सूचना मिलने पर ग्रेटर नोएडा के सिंहानी गेट थाना बादलपुर पुलिस पहुंच गई। अरुण की निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)