उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

धर्मांतरण का 'खिलाड़ी' उगलेगा राज, बद्दो से 50 से ज्यादा सवाल पूछेगी पुलिस, बैंक खातों की भी होगी जांच

conversion-master-mind-baddo गाजियाबादः यूपी के गाजियाबाद में ऑनलाइन चल रहे धर्मांतरण का मास्टर माइंड शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो पुलिस की गिरफ्त में है। देश भर में चर्चित धर्मांतरण के इस मामले के एक-एक पहलू को सामने लाने के लिए पुलिस ने बद्दो से पूछताछ से पहले पूरा होमवर्क कर लिया है। बद्दो से पूछताछ के लिए पुलिस ने करीब 50 से ज्यादा सवालों की सूची तैयार कर ली हैं।

पुलिस को मिली 72 घंटें की रिमांड

साथ ही बद्दो से जुड़े सभी बैंक खातों को भी पुलिस जांच करेगी। इन खातों में बड़ी रकम का लेन-देन हुआ है। ये बैंक खाते अलग-अलग नामों से खोले गए हैं, लेकिन पुलिस का मानना ​​है कि इन खातों का इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए पैसे के लेन-देन के लिए किया गया है। दरअसल पुलिस को बद्दो को ठाणे से गाजियाबाद लाने के लिए 72 घंटे का ट्रांजिट रिमांड मिला है। कविनगर थाने की पुलिस टीम के फ्लाइट से बद्दो को लेकर मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें..Satpura Fire : सतपुड़ा बिल्डिंग में आग हादसा या साजिश? कमलनाथ ने उठाए सवाल मुंब्रा और गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शाहनवाज उर्फ ​​बद्दो को ठाणे जिला अदालत में पेश किया। गाजियाबाद पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड से जुड़े दस्तावेज कोर्ट के सामने पेश किए। कोर्ट ने पुलिस को 72 घंटे की रिमांड दे दी है। कोर्ट ने इस दौरान उसके खाने और सुरक्षा की व्यवस्था भी करने के लिए आदेश दिए हैं। पुलिस ने सुरक्षा और कम समय को देखते हुए बद्दो को फ्लाइट से गाजियाबाद लाने का फैसला किया है। धर्मांतरण मामले में पुलिस ने बद्दो से पूछताछ से पहले अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

विदेश से भी जुड़े हो सकते है तार

पुलिस के दो सीनियर अधिकारियों और जांच में शामिल अन्य अधिकारियों ने मिलकर करीब 50 से ज्यादा सवालों का एक लिस्ट तैयार की है। पुलिस को अब तक की जांच के तहत बैंक खातों में हुए लेन-देन का ब्योरा भी मिल गया है, इन बैंक खातों के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा और कितने लोगों का अब तक धर्मांतरण हो चुका है, बद्दो के तार विदेश से जुड़े हैं या नहीं और उसके धर्मांतरण के मॉड्यूल पर भी सवाल उठाए जाएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)