Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGhaziabad: दबंगों ने महिला और बुजुर्ग को घर में घुसकर पीटा, CCTV...

Ghaziabad: दबंगों ने महिला और बुजुर्ग को घर में घुसकर पीटा, CCTV आया सामने

Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ दबंग एक महिला और बुजुर्ग की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। पहले दबंगों ने महिला और बुजुर्ग की सड़क पर पिटाई की और फिर घर में घुसकर मारपीट की। फिलहाल इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ने दबंगों से अपनी जान को खतरा भी बताया है।

Ghaziabad : आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित योगेंद्र सिंह नेगी पिछले कई सालों से लोनी के रामपार्क एक्सटेंशन में रह रहे हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया है कि वह 25 साल से रामपार्क एक्सटेंशन में रह रहे हैं। आज तक किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। उसके बगल वाले घर के सामने रामकुमार मालिया नामक डॉक्टर रहता है। वह अपने घर के अंदर ही अस्पताल और क्लीनिक चलाता है। दोनों घरों के बीच 20 फीट की सड़क है।

ये भी पढ़ेंः- Afghanistan Road Accident: भीषण सड़क हादसे में 44 की मौत, चारों तरफ छाया मातम

साफ-सफाई को लेकर आए दिन होता है विवाद

रामकुमार मालिया आए दिन अपने परिवार के सदस्यों से साफ-सफाई को लेकर विवाद करता है और गाली-गलौज करता है। पीड़ित ने बताया कि जब उसकी पत्नी बाहर सफाई करती है तो आरोपी उस पर बुरी नजर रखता है और गाली-गलौज करता है।

पीड़ित के मुताबिक जब उसने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की तो उसे सीसीटीवी लगाने और आरोपियों की हरकतों को रिकॉर्ड कर उन्हें सूचित करने की सलाह दी गई। पीड़ित ने बताया कि 15 दिसंबर को बदमाशों ने उसकी पत्नी और बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट की थी, जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें