बदमाशों ने छात्रा को ऑटो से गिराकर सड़क पर दूर तक घसीटकर की लुटपाट, हालत गंभीर

0
9
crime-in-palamu

jharkhand-crime

Ghaziabad B.Tech student robbery: गाजियाबाद से ऑटो में सवार होकर अपने घर हापुड़ लौट रहे बीटेक छात्र से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की। इस छीना-झपटी के दौरान छात्र ऑटो से सड़क पर गिर गया और काफी दूर तक घिसटता चला गया। इसके बाद छात्रा को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल, हापुड शहर के पन्नापुरी की रहने वाली कीर्ति सिंह गाजियाबाद के एबीएसई इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। शुक्रवार को कीर्ति अपनी सहेली दीक्षा के साथ कॉलेज से ऑटो में घर लौट रही थी। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मसूरी थाना क्षेत्र में डासना फ्लाईओवर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा किया। उसने ऑटो के बराबर में अपनी बाइक धीमी की और कीर्ति के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की। कीर्ति ने अपना मोबाइल नहीं छोड़ा और बदमाशों से भिड़ गई। इस छीना-झपटी में वह ऑटो से सड़क पर गिर गयी। उसे करीब 15 मीटर तक घसीटा गया। इससे उसके सिर पर चोट लग गयी।

यह भी पढ़ें-इजराइल-हमास संघर्ष पर भारत का रुख साफ, आतंकवाद को लेकर कही ये बड़ी बात

हालांकि, तब तक बदमाश मोबाइल छीनकर भाग चुके थे। ऑटो चालक और सहेली दीक्षा घायल कीर्ति सिंह को पिलखुवा के निजी अस्पताल ले गए। यहां उसके सिर में गंभीर चोट बताई गई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। कीर्ति सिंह फिलहाल गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक सिर की चोट गंभीर है। शुरुआत में हापुड़ पुलिस ने इस घटना को गाजियाबाद जिले का बताया। जिसके बाद शनिवार को छात्र के पिता रवींद्र सिंह की ओर से गाजियाबाद के मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की बाइक का नंबर पता किया जा रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)