GAYA MURDER: बिहार में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां साली के प्यार में पागल जीजा ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर डाली। सख्स ने अपनी पत्नी की हत्या एक कांट्रैक्ट किलर से करवाई। इतना ही नहीं वह बीमा कंपनियों को भी चूना लगाने की फिराक में था। लेकिन, पुलिस ने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया।
GAYA MURDER: पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
दरअसल, गया पुलिस ने एक बड़े मामले को सुलझा लिया है। यह मामला लूट के बाद हत्या का है, जिसकी जांच में गया पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिले के कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार की पत्नी अंजलि कुमारी की हत्या की जांच पुलिस कर रही थी। 10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के बोधी बिगहा थाना क्षेत्र के रामपुर और महुदी बाजार के बीच दंपत्ति से लूटपाट हुई थी। लूटपाट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को सुलझाने के साथ ही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो कारतूस और तीन मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
GAYA MURDER: साली से थे अवैध संबंध
जांच में पता चला है कि भदवर थाने के भोखा निवासी व्यवसायी पंकज कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या एक कांट्रैक्ट किलर की मदद से इसलिए कर दी क्योंकि वह अपनी साली से अवैध संबंध को शादी में बदलना चाहता था और उसकी पत्नी इस राह में रोड़ा बन रही थी। इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतका के पति पंकज कुमार का अपनी साली से विवाहोत्तर संबंध था और वह उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता था।
ये भी पढ़ेंः- Ranchi: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मी से 14 लाख की लूट
इसके लिए उसने महीनों पहले अपनी पत्नी को खत्म कर साली से शादी करने की योजना तैयार कर ली थी। पत्नी को खत्म कर पंकज न सिर्फ अपनी साली को घर लाना चाहता था बल्कि बीमा कंपनी को चूना लगाकर मोटी रकम हड़पने की नीयत से छह माह पहले अपनी पत्नी के नाम पर पांच-पांच लाख रुपये के दो बीमा भी करा लिए थे। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण बीमा कंपनी का पैसा बच गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)