Gabriel Attal: फ्रांस को उसका नया प्रधानमंत्री मिल गया है, समलैंगिक ग्रेब्रियल अटल को नया पीएम बनाया गया है। गेब्रियल अटल की उम्र 34 साल की है और वो सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री है। फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुएल मैक्रां ने बीते दिन यानी मंगलवार को 34 वर्षीय शिक्षा मंत्री गेब्रियल अटल को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। इसके अलावा आपको बता दें कि, गेब्रियल अटल पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री भी है।
इस साल होंगे चुनाव
फ्रांस में इस साल के अंत में यूरोपीय चुनाव होने वाला है, इस चुनाव से पहले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपनी टीम में फेरबदल कर रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने गेब्रियल अटल को प्रधानमंत्री बनाया है। ऐसा करने के पीछे कारण ये है कि वो आगामी चुनाव में विपक्षी दल से बेहतर प्रदर्शन कर पाए। जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि मैक्रां खेमा धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन की पार्टी से लगभग 8 से 10 प्रतिशत अंकों से पीछे चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: PM Modi France visit: फ्रांस में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- नई विश्व व्यवस्था की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत
Gabriel Attal फ्रांस के नए पीएम
राष्ट्रपति मैक्रां के करीबी सहयोगी ग्रेब्रियल अटल जो कोविड महामारी के दौरान सरकार के प्रवक्ता के रूप में एक घरेलू नाम बन गए, निवर्तमान प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न की जगह लेंगे। बता दें कि ग्रेब्रियल अटल ने हाल ही के जनमत सर्वेक्षणों में देश के सबसे मशहूर राजनेताओं में एक ग्रेब्रियल अटल ने रेडियो शो और संसद में सहजता काम करने वाले और समझदार मंत्री के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
आपको बता दें कि बीते दिन ही एलिजाबेथ बोर्न ने राष्टपति मैक्रां को अपना इस्तीफा दे दिया था। इस बात की जानकारी खुद राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एलिजाबेथ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)