नई दिल्लीः सूर्यकुमार यादव ने जब से टी20 में डेब्यू किया है, तब से खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनकी शानदार फॉर्म की सराहना की जा रही है। सूर्यकुमार यादव के प्रशंसकों की सूची में नया नाम भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर का है। गम्भीर ने उनकी इस आतिशी पारी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ा।
ये भी पढ़ें..बंगाल से गिरफ्तार IS लिंकमैन आकाओं से सम्पर्क करने के लिए करते थे टेलीग्राम का इस्तेमाल
दरअसल सूर्य ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 मैच में शानदार नाबाद शतक (51 गेंदों पर 112 रन) जड़ा, जो राजकोट में शनिवार को श्रृंखला के निर्णायक मैच में भारत की श्रीलंका पर 91 रन की जीत में महत्वपूर्ण योगदान साबित हुआ। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 2-1 से टी20 सीरीज में जीत हासिल की।
श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 में सूर्या के इस प्रदर्शन को देखने के बाद गौतम ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि अब सूर्या को टेस्ट टीम में शामिल कर लेना चाहिए। लेकिन फैंस को उनका ये विचार बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा, जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर गौतम को जमकर ट्रोल किया।
एक फैंस ने लिखा-कुछ भी बोलता है ये आदमी, ‘फेवरिटिस्म की हद होती है। जो खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म कर रहा है उससे पहले लिमिटेड ओवर क्रिकेट में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टेस्ट टीम में क्यों मौका दिया जाए।’ एक फैन ने सरफराज खान का नाम लेते हुए लिखा, ‘सरफराज पिछले तीन सीजन से रणजी में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। बावजूद अभी तक उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन ये आपको दिखता नहीं है।’
एक अन्य फैन ने लिखा ‘आप सरफराज और अन्य रणजी खिलाड़ियों के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं, आपके पास पहले से ही विहारी हैं, कृपया हम उसे टेस्ट में नहीं चाहते हैं और वनडे में भी नहीं।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)