खेल Featured टॉप न्यूज़

मैच के बाद मैदान पर कोहली-गंभीर भिड़े, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, खिलाड़ियों ने किया बीच बचाव, देखें VIDEO

virat-kohli-gambhir-clash-lsg-vs-rcb लखनऊः राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सोमवार को खेले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 43वां मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से हरा दिया। बेंगलुरु टीम ने लखनऊ को सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन जवाब में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम 108 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मेंटर गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर ही भिड़ (kohli gambhir clash) गए। दोनों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। जिसके बाद अन्य खिलाड़ियों को बीच बचाव कराना पड़ा। लेकिन कोहली-गंभीर दोनों बेहद गुस्‍से में थे। ये भी पढ़ें..मुजफ्फरपुर में आग का तांड़व, चार बहनों की जलकर मौत, कई लोग झुलसे, भागने का भी नहीं मिला मौका

गंभीर-कोहली पर लगा भारी जुर्माना

फिलहाल IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए गंभीर-कोहली (kohli gambhir clash) पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। विराट कोहली और गौतम गंभीर ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा लखनऊ के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

ऐसे शुरु हुआ विवाद

दरअसल मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम खेले गए मैच में बेंगलुरु ने लखनऊ को उसी के घर में 18 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे। इसी दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि अमित मिश्रा और फाफ डु प्लेसिस समेत अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई बहस का वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।  बता दें कि इस झगड़े की शुरुआत अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक से हुई। नवीन जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने कोहली से कुछ कहा। जिसके बाद अमित मिश्रा और अंपायर ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। मैच के बाद नवीन ने कोहली से हाथ मिलाते हुए फिर से कुछ कहा, जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल नवीन को कोहली से दूर ले गए। इसके बाद कोहली लखनऊ के मेयर्स से बात-जीत कर रहे थे। इसी बीच गंभीर ने मेयर्स को बुलाकर अलग ले गए। जाते-जाते गंभीर कुछ कह रहे थे। इसके बाद कोहली ने इशारा करके गंभीर को पास बुलाया। जब गंभीर को बता रहे थे कि वास्तव में क्या हुआ, जिसके बाद दोनों के बीच तकरार और बहसबाजी शुरू हो गई। फिर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इसी बीच कोहली ने विजय दहिया पर भी गुस्‍सा दिखाया। ipl-2023-lsg- vs- rcb

नवीन-उल-हक पर भी लगा जुर्माना

हालांकि विराट कोहली और गौतम गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत स्तर 2 के अपराध को स्वीकार कर लिया है। दोनों पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कोहली और गंभीर के अलावा लखनऊ के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)