गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, पिता पुलिस में सब इंस्पेक्टर

0
3

Gautam Buddha University: देशभर में हार्ट अटैक से युवाओं की मौत के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी का है। यहां एक छात्र के सीने में अचानक दर्द उठा। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई। छात्रा के पिता ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। मृतक छात्र परिवार का इकलौता बच्चा था।

दरअसल, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में बीसीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे मयंक (23) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मयंक जीबीयू हॉस्टल में ही रहता था। बताया जा रहा है कि मयंक अपने दोस्तों के साथ बैठा था और अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा. दर्द इतना तेज हो गया कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। दोस्त आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें-मुरैना में चलाया जा रहा था फर्जी रजिस्ट्रार ऑफिस, पुलिस ने मारा छापा

दरअसल, 8 जनवरी को मयंक को दिल का दौरा पड़ा था। तबीयत बिगड़ने पर उसके दोस्त और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के लोग उसे ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। मयंक के पिता प्रवीण पंवार ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। मयंक की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है. वह मूल रूप से दोहट बागपत का रहने वाला है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले नोएडा में एक इंजीनियर की क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसका शिकार कम उम्र के लोग भी हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)