प्रदेश उत्तराखंड Featured

गौरीकुंड भूस्खलन हादसाः हादसे के सातवें दिन मिले दो और शव, 18 अभी भी लापता

gaurikund-incident देहरादूनः उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में हादसे के सातवें दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान दो शव बरामद किए गए। अब तक कुल पांच शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 18 लोग अभी भी लापता हैं। तीन अगस्त को केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी दरकने से तीन दुकानें ध्वस्त हो गईं थीं। हादसे के वक्त दुकानों के अंदर 23 लोग मौजूद थे और ये सभी लोग भी लापता हो गए। खोज एवं बचाव अभियान के दौरान एक ही समय में तीन नेपाली मूल के लोगों के शव मिले। वहीं 20 लोग लापता थे। बीस लोगों में से दो के शव गुरुवार को बरामद किए गए और उनमें से एक की पहचान नेपाल निवासी वीर बहादुर के रूप में की गई है, जबकि दूसरे की पहचान की जा रही है। अभी भी 18 लोग लापता हैं, जिनका तलाश अभियान जारी है। मंदाकिनी नदी का बढ़ता जलस्तर भी सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें पैदा कर रहा है। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पिछले 7 दिनों से गौरीकुंड डाटपुलिया के पास भारी भूस्खलन में लापता 20 लोगों की तलाश एवं बचाव अभियान जिलाधिकारी के निर्देशन में घटना स्थल एवं अन्य स्थानों पर जारी है। तलाशी और बचाव अभियान के दौरान दो शव बरामद किये गये। ये भी पढ़ें..पंचायत बोर्ड गठन को लेकर बमबाजी, पुलिस से उलझे ISF विधायक... घटना में लापता 23 लोगों में से अब तक पांच लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। बाकी लापता लोगों के लिए बचाव और तलाश का काम जारी है। बचाव एवं खोज दल में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीमें शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस थाना चौकियों और अग्निशमन सेवा द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में खोज और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)