देश राजनीति Featured

ऑफर देने वाले का नाम बताएं, आतिशी के आरोपों पर बोले गौरव भाटिया

blog_image_660bceda89d97

Delhi Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के आरोपों पर पलटवार किया है और कहा है कि आप नेता को ऑफर देने वाले व्यक्ति का नाम भी बताना चाहिए।

गौरव भाटिया ने जमकर साधा निशाना

बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए गौरव भाटिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी द्वारा बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आतिशी को उस शख्स का नाम भी बताना चाहिए जिसने उन्हें ऑफर दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि देश संविधान से चलता है। भाटिया ने अरविंद केजरीवाल की जेल से सरकार चलाने की मंशा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जेल जाने के बाद अपने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और मंत्री सत्येन्द्र जैन से इस्तीफा लेने वाले अरविंद केजरीवाल अब जेल जाने के बाद भी इस्तीफा देने से इनकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-जेडीयू ने लॉन्च किया लोकसभा चुनाव प्रचार गीत, नीतीश सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र

केजरीवाल भ्रष्टाचार के पर्याय बन गए है

उन्होंने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के पर्याय बन गए हैं, उन्हें कोर्ट से भी राहत नहीं मिल रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता एक अच्छा मुख्यमंत्री चाहती है। लेकिन जेल में बैठे केजरीवाल की सोच ये है कि उनकी अपनी आम आदमी पार्टी में कोई ऐसा नेता नहीं है जो दिल्ली की जनता की सेवा कर सके। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय गठबंधन का जहाज डूबेगा और जमानत जब्त होने का रिकॉर्ड बनेगा।

 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)