मुबंईः टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का शुक्रवार को इंतकाल हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। उनके इंतकाल की जानकारी खुद गौहर ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की तस्वीर शेयर कर दी है।
इसके साथ ही उन्होंने एक भावुक नोट भी लिखा है गौहर ने लिखा-मेरे हीरो, कोई पुरुष आपके जैसा नहीं हो सकता, मेरे पिता अब नहीं रहे, वो फरिश्ता हो गए हैं। अल्हमदोलिल्लाह। उनका निधन उनकी खूबसूरत जिंदगी के लिए एक वसीयतनामा था, जिसमें वह सबसे अच्छी रुह थे। मेरे पापा हमेशा रहेंगे। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और अभी तक व कभी भी आपके शानदार व्यक्तित्व का एक प्रतिशत भी नहीं हो सकती हूं। इसके साथ ही गौहर ने हैशटैग लगाकर लिखा मेरे हमेशा के लिए चमकते सितारे।
यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने शुरु किया ‘स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज’ अभियान, राहुल ने…
इसके बाद उन्होंने फैंस से दिवंगत पिता को दुआओं में याद करने की अपील की। साथ ही खुद भी उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी हैं। गौहर खान के इस पोस्ट के बाद फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत की हस्तियां भी शोक व्यक्त कर रही है एवं फैंस लगातार उनकी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और गौहर को ढांढस भी बंधा रहे हैं। फिलहाल इस दुखद खबर के बाद गौहर के साथ-साथ उनका पूरा परिवार दुःख और सदमे में हैं।