मुबंईः अभिनेत्री एवं बिग बॉस 7 की विजेता रह चुकी गौहर खान और जाने-माने म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार की शादी को आज एक महीना पूरा हो गया है। शादी के एक महीने पूरे होने पर गौहर खान ने अपने पति जैद दरबार के लिए एक खास पोस्ट लिखा हैं।
गौहर ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जैद की तीन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में से पहली तस्वीर उनके वेडिंग रिसेप्शन की है, जिसमें रोमांटिक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर मेंहदी सेरेमनी की है। इसके अलावा तीसरी तस्वीर चिकसा सेरेमनी की है, जिसमें यह जोड़ा पीले कपड़ों में डांस करते हुए नजर आ रहा है। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए गौहर ने लिखा-वन मंथ एनिवर्सरी बहुत सारे लोगों के लिए मायने नहीं रखती है लेकिन मेरे लिए यह मेरे सच्चे प्यार, मेरे सबसे अच्छे दोस्त को पाने के सेलेब्रेशन जैसा है, जो मेरे अच्छे समय में मेरे पार्टनर जैसा और बुरे समय में रीढ़ बनकर मेरे साथ खड़ा रहता है। जैद इतने शानदार इंसान बने रहने के लिए तुम्हारा बहुत शुक्रिया।
यह भी पढ़ें-विजिलेंस ब्यूरो ने एक साल में दिए सवा करोड़ की रिकवरी…
गौहर खान के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और साथ ही शादी के एक महीने पूरे होने पर गौहर और जैद को बधाई भी दे रहे हैं। गौरतलब है गौहर खान और जैद दरबार ने पिछले साल 25 दिसंबर को परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में निकाह किया था। लेकिन निकाह के तुरंत बाद गौहर को काम पर लौटना पड़ा, जिसके कारण यह कपल साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं कर पाया। लेकिन अब यह कपल हाल ही में काम और पारिवारिक कार्यक्रमों से ब्रेक लेकर उदयपुर में हनीमून मना रहा है। दोनों वहां साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और दोनों ने इस दौरान की कई तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की हैं।