खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, दो मासूम बच्चों समेत तीन की मौत

0
48

गाजियाबादः जिले के लोनी थानाक्षेत्र स्थित बबलू गार्डन निठौरा में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से एक मकान ध्वस्त हो गया। मकान के मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी और पुलिस के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने को कहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बबलू गार्डन कॉलोनी में मुनीर (55वर्ष) अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह ऑटो चलाते हैं। बुधवार को वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में मौजूद थे। घर की महिला रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक सिलेंडर फट गया, जिसमें उनका दो मंजिला मकान भर-भराकर गिर गया।

ये भी पढ़ें..लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने…

मलबे में परिवार के छह सदस्य दब गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे चार लोगों को बाहर निकाला और अन्य की तलाश की जा रही है। इलाज के दौरान अस्पताल में 10 माह की बच्ची, 02 साल का लड़का और एक महिला की मौत हो गई है। एक अन्य महिला का हाथ कट गया है। जिसको दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)