Home छत्तीसगढ़ Gariaband encounter: अमित शाह की आई पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात

Gariaband encounter: अमित शाह की आई पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात

state-agencies-will-be-able-to-connect-with-interpol-through-bharatpol-portal

Gariaband encounter: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को एक और झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है।

Gariaband encounter: गृह मंत्री ने बताया बड़ी सफलता

गृह मंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “नक्सलवाद को एक और झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों के कारण, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है।”

Gariaband encounter: रविवार की सुबह से चल रही मुठभेड़

एक अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सली मारे गए हैं। इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली जयराम उर्फ ​​चलपति भी मारा गया है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किए हैं, जिसमें एसएलआर राइफल जैसे स्वचालित हथियार शामिल हैं। इस नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ई30, कोबरा 207, सीआरपीएफ की 65 और 211 बटालियन और एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त टीम शामिल थी।

यह भी पढ़ेंः-Gariaband encounter: पिछले दो दिनों से लगातार चल रही मुठभेड़, अब तक 14 नक्सली ढेर

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सली मारे गए हैं। इनके पास से एक एसएलआर और आईडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version