Home उत्तर प्रदेश गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन सत्र का विधिवत हवन- पूजन के...

गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन सत्र का विधिवत हवन- पूजन के साथ किया गया शुभारंभ


Ganpat Sahay Postgraduate College new session formally inaugurated Havan-worship

सुलतानपुर: सोमवार 17 जुलाई को स्थानीय गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पयागीपुर में नये सत्र 2023-24 का विधिवत शुभारम्भ हवन-पूजन के साथ किया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक डा.ओमप्रकाश पांडे ‘बजरंगी’ अध्यक्ष मा. आत्माराम मुरारका एवं प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह ‘राणा’ की उपस्थिति में उक्त हवन-पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पूजा के दौरान महाविद्यालय की प्रगति, शांति, समृद्धि एवं विकास के लिए प्रार्थना की गई। पूजन के बाद कॉलेज प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। जिसमें कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र तिवारी को असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर और डॉ. भोलानाथ प्रजापति को असिस्टेंट प्रोफेसर स्टेज-1 से स्टेज-2 में प्रमोशन की अनुशंसा की गई। वहीं, कॉलेज के तीन प्रोफेसरों डॉ.भूपेश गुप्ता, डॉ.चंद्रेश पांडे, गणेश मिश्रा को परिवीक्षा अवधि पूरी होने के बाद स्थायीकरण की अनुशंसा की गई। साथ ही उक्त बैठक में महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गयी तथा चालू सत्र में आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें-ओडिशा में कुआखिया नदी पर बना पुल का हिस्सा गिरा, यातायात प्रभावित

नवीन सत्र के शुभारंभ के इस अवसर पर महाविद्यालय के बाबू गणपत सहाय उपवन में नवग्रह वाटिका की स्थापना की गई। प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पांडे ‘बजरंगी’ अध्यक्ष श्री आत्माराम मुरारका सहित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंग्रेज सिंह राणा खैर (कथा), गूलर, ढाक, चिड़चिड़ा, आक, दुर्वा, शमी, पीपल, कुश आदि नवग्रह वाटिका आते हुए पौधारोपण किया। मुख्य रूप से प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य बाबू ईश्वरशरण सक्सैना, रामनिवास अग्रवाल, आशीष पांडे ‘शनि’, सौरभ पांडे एवं प्रोफेसर प्रो. मो. शाहिद, प्रो. समीर सिंहा, प्रो. शक्ति सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो.अरविंद चतुर्वेदी, डॉ.संध्या श्रीवास्तव, प्रो.नीलम, प्रो.गीता त्रिपाठी, प्रो.जेबा महमूद, प्रो.नसरीन, डॉ.भोलेनाथ, डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, एल.एन. शुक्ला, दिनेश दुबे सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-संतोष कुमार दुबे सुल्तानपुर

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version