Gangster Khan Mubarak Death: हरदोईः उत्तर प्रदेश में एक और कुख्यात माफिया की मौत हो गयी है। हरदोई जिला कारागार में बंद शार्प शूटर खान मुबारक की रहस्यमय बीमारी के चलते मौत हो गई। खान मुबारक की मौत के बाद जेल महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि खान मुबारक पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार चल रहा था। खान मुबारक पर 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। मिली जानकारी के अनुसार खान मुबारक मार्च 2020 से हरदोई जिला कारागार में बंद था। जहां सोमवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने खान मुबारक को मृत (Gangster Khan Mubarak Death) घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें..‘मिशन कश्मीर’ पर शिंदे सरकार, ‘महाराष्ट्र भवन’ के लिए एलजी मनोज…
बताया जा रहा है माफिया खान मुबारक अंडरवर्ल्ड के डॉन छोटा राजन के लिए काम करता था। वह मुंबई के काला घोड़ा शूटआउट का भी आरोपी था। डॉक्टरों के मुताबिक खान मुबारक को निमोनिया था। वहीं चर्चा यह भी है कि खान मुबारक की जहर देकर हत्या की गयी है। अब यह सच तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।
क्रिकेट में रन आउट करने पर कर दी थी अंपायर की हत्या
गैंगस्टर खान मुबारक के आपराधिक इतिहास के पीछे उसके बड़े भाई की भूमिका भी काफी मायने रखती है। खान मुबारक का बड़ा भाई जफर सुपारी अंडरवर्ल्ड का जाना-माना अपराधी था। अंबेडकर नगर जिले के हसवर थाना क्षेत्र के हरसमहर गांव में जन्मे खान मुबारक के बड़े भाई जफर सुपारी ने 15 साल की उम्र में हत्या कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था।
खान मुबारक का प्रारंभिक जीवन काफी सामान्य था। स्कूली शिक्षा समाप्त करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय चला गया। पढ़ाई के दौरान ही खान मुबारक का नाम जुर्म की किताबों में लिखा गया। बताया जाता है कि गैंगस्टर खान मुबारक ने क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर पर गोली चलाई थी। वजह ये थी कि उन्होंने खान मुबारक को रन आउट घोषित कर दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)