जौनपुरः लाइनबाजार थाना अंतर्गत पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एक गैंगस्टर के चार करोड़ रुपये के तीन मंजिला होटल को सील कर दिया। साथ ही पत्नी के नाम खरीदी 80 लाख रुपये की जमीन कुर्क की। अपराध जगत की बड़ी मछलियों के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई से माफिया और भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है। इस होटल को सील करने के बाद पुलिस अब इस आरोपी के दूसरे होटल पर भी ताला लगाने की तैयारी कर रही है।
नगर लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पिछली सरकारों में इसकी चर्चा होती थी, अपने राजनीतिक और प्रशासनिक दबदबे के चलते इसने कई बेकसूर लोगों की जमीनें हड़पी और बेची थीं। इतना ही नहीं एक ही जमीन कई लोगों के नाम भी की गई थी। जब मामला थाने में जाता था तो जितेंद्र अपने रसूख के बल पर मामले को रफा-दफा कर देता था। अब जब यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है तो उनका नाम एंटी भू-माफिया में दर्ज हो गया है, उसके बाद भी वह अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ के चलते बच गए हैं। इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंची तो जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने फिर से जांच की।
शनिवार को एसडीएम सदर सुनील कुमार के नेतृत्व में लाइनबाजार थाने की पुलिस ने शहर थाने के पास स्थित गैंगस्टर जितेंद्र कुमार यादव के होटल पीयूष को कुर्क कर लिया। अटैच किए गए होटल की कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। होटल के बाद पुलिस ने जितेंद्र यादव की पत्नी के नाम मदारपुर दोयम गांव में 80 लाख रुपये की जमीन भी कुर्क की है। यह जमीन जितेंद्र यादव ने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी।
यह भी पढ़ें-हिजाब पर फिर गरमाई राजनीति ! स्कूल यूनिफॉर्म को लेकर सरकार के सख्त निर्देश
एसडीएम सदर सुनील कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर जितेंद्र कुमार की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क कर जब्त कर लिया गया है। ऐसे अन्य भू-माफिया जो शहर में हैं उनकी भी पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जितेंद्र और उसकी पत्नी की बाकी संपत्ति की भी पहचान कराई जा रही है, इसके बाद वहां भी एक्शन लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)