Home अवर्गीकृत मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री, कातिलों का पता बताने...

मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर भुप्पी राणा की एंट्री, कातिलों का पता बताने पर 5 लाख इनाम का किया ऐलान

मूसेवाला

चंडीगढ़ः पंजाब के प्रसिद्ध लोक गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर खुलकर सामने आ रहे हैं। एक-दूसरे को धमकियां व चुनौतियां दी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच गुरुवार को गैंगस्टर भूप्पी राणा ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों का सुराग देने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें..चार दिन बाद CM मान ने मूसेवाला के परिजनों से की बात, घर पहुंचे सुखबीर बादल

गैंगस्टर भूप्पी राणा हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई राज्यों के हुई आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राणा ने कहा कि कातिल पंजाब, कनाडा या अमेरिका में बैठा हो, उसके बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। राणा ने अपने ग्रुप में दविंदर बंबीहा, नीरज बवाना, टिल्लू ताजपुरिया, कौशल चौधरी, गौंडर, सुनील राठी और शेरा खुब्बन को भी साथ में बताया है।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। भूप्पी राणा ने लिखा कि एक-एक से हिसाब लिया जाएगा। भूप्पी राणा ने लिखा कि मूसेवाला का मानसा में कत्ल कर दिया गया। पंजाबी इंडस्ट्री में जट्ट की तूती बोलती थी। लॉरेंस और गोल्डी बराड़ झूठे फेम के लिए कहते हैं कि मूसेवाला ने गुरलाल बराड़ और विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में बंबीहा ग्रुप की मदद की। यह बात झूठी है। हम जो भी करते हैं, अपने दम पर करते हैं। लॉरेंस ग्रुप जो भी करता है, उसे अपने मरे लोगों के साथ जोड़ देता है। जिसने भी मूसेवाला के कत्ल में मदद की, एक-एक से हिसाब लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version