Kanpur News: भारी बारिश से बढ़ा गंगा का जलस्तर, अलर्ट मोड में आया कानपुर प्रशासन

32
ganga-river

Kanpur News: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के साथ नरौरा और हरिद्वार के बांधों से लगातार लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे कानपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बता दें, मंगलवार को गंगा बैराज पर गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर गया। हालांकि वह अभी खतरे के निशान से 51 सेमी.नीचे बह रहा है। लेकिन ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों में भी लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।

बाढ़ को देख प्रशासन अलर्ट 

जानकारी देते हुए एसीपी कर्नलगंज एसीपी महेश कुमार ने बताया कि, कर्नलगंज सर्किल के नवाबगंज, कोहना और ग्वालटोली थाना क्षेत्र के 15 गांव में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। पूरे शहर की बात करें तो 40 से ज्यादा गांवों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। वहीं, गंगा में नहाने पर रोक लगाने के लिए घाटों पर निगरानी भी बढ़ाई जा रही है।

गंगा में नहाने पर लगी रोक 

बैरिकेडिंग करने के साथ ही चौकी प्रभारी व दो प्रशिक्षु दरोगाओं के साथ टीम को लगाया है। साथ ही गंगा में नहाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगर इसके बाद भी कोई गंगा में नहाते देखा गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मौलाना तौकीर के बयान पर बवाल, हिंदू संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Kanpur News: इन गांवों में बाढ़ की चेतावनी 

बता दें, चैनपुरवा, धारमखेड़ा, डिवनीपुरवा, सुखनीपुरवा, नत्थापुरवा आदि गांवों में बाढ़ के आने का सबसे ज्यादा खतरा माना जा रहा है। इसे देखते हुए वहां के लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है, और प्रशासन पूरी तरह से बाढ़ पर नर रखे हुए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)