spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमशर्मसार ! दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश...

शर्मसार ! दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रीवा: जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

चोरहटा थाना पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात 15 और 16 वर्षीय दोनों बहनें अपने मामा और भाई के साथ नजदीकी गांव बैजनाथ में मेला देखने के लिए गई थीं। लौटते समय उन्हें रात हो गई। आरोपित मेले से उनका पीछा कर रहे थे। सुनसान इलाका देखकर आरोपितों ने रास्ते में नाबालिगों को रोक लिया और मामा तथा भाई के साथ मारपीट कर दोनों बहनों को जंगल में ले गए, जहां सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपितों की संख्या छह बताई गई है। गुरुवार देर रात पीड़ित बहनों ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान दर्ज कर दोनों का मेडिकल चेकअप कराया है।

यह भी पढ़ेंः-Joe Root ने छोड़ी इंग्लैंड टीम की कप्तानी, लगातार हार के…

रीवा के एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि बच्चियों ने अपने माता-पिता के साथ चोरहटा थाने जाकर केस कराया है। पुलिस ने जिस नाबालिग को पकड़ा है, उसने दूसरे आरोपितों के नाम बताए हैं। इसके अलावा कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें