दिल्ली क्राइम

दिल्ली में नकली मसाला बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

delhi-news

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करावल नगर इलाके में नकली मसाले बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप सिंह उर्फ बंटी (46), सरफराज (32) और आपूर्तिकर्ता खुर्शीद मलिक (42) के रूप में हुई है। इनके कब्जे से 15 टन मिलावटी मसालों के साथ कच्चा माल भी बरामद किया गया है। मसालों में पिसा हुआ धनिया, हल्दी, अमचूर पाउडर और सूखी लाल मिर्च शामिल हैं।

ब्रांडेड कंपनियों के बचते थे मसाले

पुलिस के मुताबिक, उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में कुछ निर्माता/दुकानदार अलग-अलग ब्रांड के नाम पर मिलावटी मसाले बनाकर दिल्ली-एनसीआर में बेच रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (अपराध) राकेश पावरिया ने कहा, सूचना मिलने के बाद इस संबंध में जानकारी एकत्र करने के लिए 1 मई को साइबर सेल, अपराध शाखा दिल्ली से इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह की देखरेख में एक टीम को तैनात किया गया था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि करावल नगर इलाके में नकली मसाले बनाने वाले दो गिरोह सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें-Cyber fraud: वर्क फ्रॉम होम नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से आठ लाख की ठगी

पुलिस ने कही ये बात

पुलिस टीमों ने छापेमारी की और दिलीप और खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया गया। दिलीप ने पुलिस को बताया कि वह इस यूनिट का मालिक है। खुर्शीद ने बताया कि वह इन मिलावटी मसालों का सप्लायर है। डीसीपी ने कहा, "आगे की जांच में पता चला कि एक अन्य इकाई काली खाता रोड, करावल नगर दिल्ली में भी चल रही थी। वहां कार्रवाई करते हुए सरफराज को मिलावटी मसाले बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।" डीसीपी ने बताया कि दोनों जगह ये मिलावटी मसाले बनाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)