Home प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बड़ी संख्या...

सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बड़ी संख्या में डिवाइस बरामद

डेमो पिक

 

बेगूसरायः बेगूसराय में पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं। मौके से पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है।

पिछली गिरफ्तार से मिले इनपुट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले सोमवार को सहरसा जिले में पुलिस ने बिहार पुलिस परीक्षा में सेटिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे तीन लोगों को बड़ी संख्या में डिवाइस और अन्य आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इस गिरोह से इनपुट मिला था कि बेगूसराय में भी एक रैकेट संचालित किया जा रहा है।

इसी इनपुट के आधार पर आज एसपी के निर्देश पर बेगूसराय पुलिस की टीम ने छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के एकंबा पंचायत स्थित डीही गांव के एक घर में छापेमारी की। जहां से दो स्थानीय और तीन बाहरी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि तीन-चार युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।

मौके से कई डिवाइस बरामद

मौके से बड़ी संख्या में ब्लूटूथ छोटे उपकरण, अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र और नकदी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि ये लोग अक्टूबर में होने वाली बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने का दावा कर बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों से पैसे ले रहे थे। गारंटी के तौर पर अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र भी जमा कराए जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः-वापस अफगानिस्तान भेजे जाएंगे 11 लाख शरणार्थी, बढ़ते मतभेदों के बीच पाक ने…

पुलिस की गिरफ्त में आये डीही निवासी दोनों युवक पहले भी कई लोगों को नौकरी दिला चुके हैं। जिससे लोगों को उनके गैंग पर भरोसा हो गया और इस बार भी सेटिंग चल रही थी। इस गिरोह में शामिल बाहर के तीन युवक भी बुधवार को आए थे। जब योजना और अन्य गतिविधियां चल रही थीं, तभी पुलिस ने छापेमारी कर दी।

सूत्रों के मुताबिक करीब दो सौ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस गिरोह में कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल हैं। पुलिस अन्य सेटर व सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version