Varanasi: नकली दवाएं सप्लाई करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 7.5 करोड़ फेक दवाइयों के साथ सरगना गिरफ्तार

48

ashok-kumar

लखनऊः यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एसटीएफ को करीब 7.5 करोड़ रुपये की नकली दवाइयां भी बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें..Election Result: रुझानों में भाजपा गठबंधन ने नागालैंड में किया सूपड़ा साफ, त्रिपुरा भी ‘भगवा’, मेघालय में कांटे की टक्टर

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक यह गैंग हिमाचल प्रदेश से ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवाएं बनवाकर उसे यूपी के वाराणसी में अवैध तरीके से भंडारण किया जाता था। उसके बाद वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों के साथ-साथ बिहार के पटना, गया, पूर्णिया, कोलकाता, हैदराबाद आदि स्थानों पर सप्लाई की जाती थी। जिसका खुलासा करते हुए बुलन्दशहर निवासी गैंग सरगना अशोक कुमार को कमिश्नरेट वाराणसी के थाना सिगरा अंतर्गत चर्चकलोनी से गिरफ्तार की लिया।

आरोपी के पास से मोनोसेफ ओ, गाबापिन एनटी, क्लवम 625, पैन डी, पैन 40, सेफ एजी, टैक्सिम ओ दवाओं की लगभग 300 पेटी (अनुमानित मूल्य लगभग 7.5 करोड़ रुपये) गिरफ्तारी स्थल और महेशपुर थाना मडुआडीह स्थित गोदाम से बरामद किया गया। इसके साथ ही लगभग चातीस हजार रूपये नगद व कूटरचित बिल एवं अन्य दस्तावेज बदामद किये गए। फिलहाल वाराणसी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ एवं गैंग के अन्य सदस्यों और बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्रवाई स्थानीय थाना एवम खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहयोग से की जा रही है।

रिपोर्ट- पवन सिंह चौहान, लखनऊ)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)