क्राइम

साइबर फ्रॉड के पैसे से ऑनलाइन सामान मंगा कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

  रांचीः लोअर बाजार पुलिस ने साइबर ठगी के पैसे से विभिन्न दुकानों में ऑनलाइन एलईडी टीवी, आईफोन और मोबाइल बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में देवघर के पालोजोरी थाना क्षेत्र निवासी बशीर अंसारी (25), शमीम अंसारी (24) शामिल हैं। उनके पास से तीन एलईडी टीवी, वीवो कंपनी के दो और आईफोन-14 का एक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और डेबिट कार्ड और सात हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इस संबंध में स्मार्ट फोन दुकान के संचालक मो. अमन ने लोअर बाजार में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस गिरोह का सरगना इमरान शेख कोलकाता से बैठकर गिरोह का संचालन करता है। लोअर बाजार पुलिस को गिरोह के सरगना समेत चार अन्य लोगों के नाम मिले हैं। थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने गुरुवार को बताया कि इस गिरोह ने दिल्ली के एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया था, उसी खाता नंबर से फर्जी पते के आधार पर गिरोह के सदस्यों ने मोबाइल फोन मंगाया था। वह मोबाइल फोन सुधा कॉम्प्लेक्स, मो. आरोपियों ने इसे अमन की मोबाइल शॉप में बेच दिया था। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को उस खाते से खरीदे गए मोबाइल फोन के IMEI नंबर के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मोबाइल पर कॉल की। यह भी पढ़ेंः-पहली बार ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होगा Quad countries का नौसैन्य अभ्यास मोबाइल मो अमन के पास था। बुधवार की रात आरोपित मो. अमन के पास दो वीवो और एक आईफोन बेचने के लिए पहुंचा। अमन और सुधा कॉम्प्लेक्स के अन्य दुकानदारों ने बसीर और शमीम अंसारी को पकड़कर लोअर बाजार पुलिस के हवाले कर दिया। लोअर बाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)