Ganesh Utsav 2023: गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू, लम्बोदर को आकार दे रहे शिल्पकार

23

ganesh-mahotsav.

हरदोई : गणपति बप्पा मोरया.. प्रथम आराध्य देव गणेश जी के जयकारों से एक बार फिर पंडाल गूंजेंगे। गणपति महोत्सव (Ganesh Mahotsav) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कछौना में मूर्तिकार गणेश प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर इको फ्रेंडली प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है।

नगर पंचायत कछौना पतसेनी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय भव्य 12वें श्री गणेश महोत्सव (Ganesh Mahotsav) का आयोजन किया जाना है। जिसका उद्घाटन 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर किया जाएगा। आयोजक सोमेश्वर महादेव सेवादार समिति के संस्थापक नेताजी राव मराठा के अनुसार गणेश उत्सव की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं।

ये भी पढ़ें..Shiv Chalisa के पाठ से मिल जाती है सभी कष्टों से मुक्ति

शहर के पुरानी बाजार में पश्चिम बंगाल से आए कुशल कारीगर भगवान गणेश (Ganesh Mahotsav) की करीब आठ फीट ऊंची प्रतिमा बनाने के काम में लगे हुए हैं। गणेश चतुर्थी पर शहर में स्थापना यात्रा निकाली जाएगी और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गजानन की मूर्ति को महोत्सव पंडाल में स्थापित किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल के बालुरघाट शहर से आए मूर्तिकार सुशील पाल और निधिर हलदर ने बताया कि गणेश की मूर्ति बनाने में एक महीने से ज्यादा का समय लगता है। हम लोग एक माह पहले से आकर मूर्ति बनाने में जुट जाते हैं। मूर्तिकारों ने बताया कि वे गणपति बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति बना रहे हैं, निर्माण में ऐसी किसी भी सामग्री का उपयोग न करें जो पर्यावरण के लिए हानिकारक हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)