जगदलपुर: बस्तर जिला मुख्यालय में श्रीगणेश विसर्जन के लिए निकलने वाली झांकियों के लिए पहली बार कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) की तैनाती की गई है। सभी प्रमुख-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टियां और बड़े अधिकारी अलग से शहर में मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यपालिक दंडाधिकारी की निगरानी में श्रीगणेशजी की झांकियों का विसर्जन संपन्न होगा।
ये भी पढ़ें..Ganpati Visarjan: रेलवे यात्रियों को सहूलियत, चर्नी रोड स्टेशन पर रुकेंगी…
सीएसपी हेमसागर सिदार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि विसर्जन वाले दिन सभी प्रमुख-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर झांकियों के साथ ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी रहेगी। उन्होंने बताया कि गणेश विसर्जन के लिए रूट तय कर दिया गया है। विसर्जन झांकियों के लिए जो रूट तय किया गया है, उसमें धरमपुरा, नया बस स्टैंड, गीदम रोड और इस पूरे इलाके में स्थापित गणपति के विसर्जन के लिए कांग्रेस भवन से होते हुए संजय मार्केट, दंतेश्वरी मंदिर, पावर हाउस चौक होते हुए पुराना पुल का रूट तय किया गया है।
इसी तरह चांदनी चौक, कुम्हारपारा, मैत्री संघ व इस तरफ स्थापित गणेश के विसर्जन के लिए मेन रोड, सिरहासार चौक से पावर हाउस चौक होते हुए पुराना पुल का रूट तय किया गया है। इसके अलावा लालबाग, पथरागुड़ा और इस इलाके में स्थापित गणेश विसर्जन की झांकी आईजी बंगले से होते हुए सर्किट हाउस, पंचरास्ता चौक हुए पुराना पुल तक पहुंचेगी।
कंकाली नाका चौक में गणेश जी की मनमोहक प्रतिमा स्थापित –
पुरानी बस्ती पुलिस थाना के सामने कंकाली नाका चौक में हर साल की तरह इस साल भी श्री गणेश जी की मनमोहक प्रतिमा स्थापित की गई है। श्री क्रांति संघ गणेशोत्सव समिति द्वारा गणेशोत्सव का यह 62वां वर्ष है पर इसके पूर्व आज़ादी के आंदोलन के समय से यहां प्रति वर्ष गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा स्थापना और पूजन का इतिहास है। ऐसा बताया जाता है इसलिए ही समिति का नाम ‘क्रांति संघ’ रखा गया था, जो आज भी गणेश उत्सव को धूमधाम से मनाया जाता है, यहां स्थापित प्रतिमा हमेशा से आकर्षण का केंद्र रही है और अब क्रांति संघ गणेशोत्सव समिति के युवा सदस्य भी उसी प्रतिष्ठित परंपरा को बनाये रखने में सफल हो रहे हैं। आकर्षक साज सज्जा के साथ विद्युत सजावट से रात में गणेश प्रतिमा अद्भुत ही दिखता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)