जयपुर: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी महोत्सव चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना व सादगी से मनाया जाएगा। इसकी विधिवत शुरुआत निशान पूजा करके हुई। 51 किलो औषधि युक्त पंचामृत से गणेश जी महाराज का महा अभिषेक कराया गया। मंदिर के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि गणेश जी महाराज को नवीन पोशाक धारण करा गणपति को फूल बंगले में विराजमान किया और 11 हजार मोदको का मंत्र उच्चारण द्वारा भोग लगाया गया।
ये भी पढ़ें..50 साल से अधिक उम्र के भ्रष्ट और अक्षम पुलिसकर्मियों की होगी छटनी, 30 नवंबर तक मांगा गया ब्योरा
उन्होंने बताया कि 09 सितंबर 2021 गुरुवार को प्रातः गणेश जी महाराज को केसर युक्त 21 किलो दूध से स्नान करा सिंजारा महोत्सव के अंतर्गत गणेश जी महाराज को मेहंदी अर्पण कर मूंग चावल का भोग लगाया जाएगा। इसके पश्चात इस भोग प्रसादी को भक्तों को वितरण किया जायेगा। 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में गणेश जी महाराज को प्रातः 101 किलो गाय के शुद्ध दूध व केवड़ा गुलाब जल इत्र वह केसर जल से महा स्नान कराकर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी और सोने के वर्क का चोला चढ़ाया जाएगा। गणेश चतुर्थी पर गणपति को प्रसन्न करने के लिए गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ कर गणेश जी को 1008 मोदक व 56 भोग लगाकर फूल बंगले में विराजमान किया जायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)